Ticker

99/recent/ticker-posts

The baby died in the womb of the woman who came for delivery, the staff kept asking for peanuts

डिलीवरी को आई महिला के पेट में बच्चे की मौत, मूंगफली मांगता रहा स्टाफ।


 उत्तर प्रदेश का एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला बता रही है कि कैसे डॉक्टर की लापरवाही के कारण गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। वीडियो में महिला ने बताया कि अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मूंगफली लाने के लिए कहती रही और नहीं लाने पर इसको लेकर ताना भी मारा गया!


बताया जा रहा है कि मामला लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल का है। वीडियो में महिला बता रही है कि उसकी भाभी प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल आई थीं। डॉक्टर ने कहा था कि नॉर्मल डिलीवरी होगी। हमने एडमिट करवा दिय।. दिन की शिफ्ट में जो डॉक्टर थीं वह चली गईं। रात में नई डॉक्टर आईं तो उन्होंने कहा कि पहला बच्चा है, टाइम लगेगा।

महिला ने बताया कि डॉक्टर ने मेरे भाई से 100 रुपये की मूंगफली लाने के लिए कह दिया। रात 11 बजे रहे थे, इसलिए बस 250 ग्राम ही मूंगफली मिल पायी। 250 ग्राम मूंगफली देखने के बाद वह भड़क गई। रात में कहने के बाद उन्होंने चेकअप किया और बताया कि डिलीवरी नॉर्मल ही होगी।


सुबह होते ही उन्होंने कहा कि अब ऑपरेशन करना होगा, रेफर कर रहे हैं। 7 बजे हमने उनसे कहा कि डिलीवरी करवा दीजिए, हम अभी उन्हें ले नहीं जा पाएंगे। इस पर स्टाफ ने कहा कि यहां दस बजे से पहले ऑपरेशन नहीं हो सकता। इसके बाद हम दो घंटे से अधिक तक इंतजार करते रहे।

दस बजे ऑपरेशन हुआ तो पता चला कि बच्चे की कंडीशन ठीक नहीं है, मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया लेकिन बच्चा रास्ते में ही खत्म हो गया। रोते हुए महिला ने कहा कि अब मेरी भाभी अस्पताल में हैं, उन्होंने कुछ नहीं होना चाहिए। हमने उन्हें बाहर से इंजेक्शन लाकर दिया था लेकिन उन्होंने लगाया ही नहीं।

महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोग उत्तर प्रदेश की राजधानी की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments